गुज्जैनी वार्ड (कानपुर) के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
विकास के सभी कार्यों को स्थानीय नागरिकों को समर्पित करने की श्रृंखला में गुज्जैनी वार्ड के अंतर्गत एफ 632 से लेकर एफ 655 तक सड़क का भूमि पूजन किया गया. जिससे सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके और लोगों को अवागमन में सुविधा हो सके.